उत्तराखंड राज्य में नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा आदेश जारी किया गया है कि नैनीताल जेल से कैदियों को जल्द से जल्द सितारगंज जेल में शिफ्ट किया जाए। बता दे कि नैनीताल जेल में 71 कैदियों की रहने की क्षमता है मगर वर्तमान में वहां पर 164 कैदी रखे गए हैं। इसलिए हाई कोर्ट द्वारा नैनीताल जेल से सितारगंज जेल कैदियों को शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं।
नैनीताल जेल में फैली अव्यवस्थाओं और जेल के जर्जर भवन का हाई कोर्ट ने संज्ञान लेने वाली याचिका पर सुनवाई की और उसके बाद जेल से कैदियों को शिफ्ट करने के लिए कहा और कोर्ट ने जेल प्रशासन से कहा है कि सितारगंज जेल में सजा काट चुके कैदियों को रिहा करने के लिए सरकार से अनुमति लेकर जल्द उन्हें रिहा किया जाए और इस मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष हुई और कोर्ट द्वारा यह आदेश जारी किया गया।