उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में अभी भी काफी अधिक बर्फ जमी हुई है। बता दे कि रोजाना मौसम खराब रहने के कारण वहां पर बर्फ हटाने के कार्य में खलल पड़ रहा है। केदारनाथ में रोजाना मौसम खराब रहने के कारण बर्फ हटाना मुश्किल हो रहा है लोनिवि के 70 मजदूर रास्तों से बर्फ हटाने के लिए जुटे हुए हैं मगर आए दिन मौसम खराब हो रहा है इसलिए बर्फ सफाई का काम तेजी से नहीं हो पा रहा है। पिछले तीन दिनों से केदारनाथ में रोजाना बर्फबारी के चलते यह कार्य काफी मुश्किल साबित हो रहा है।
बीते बुधवार को केदारनाथ में सुबह से हल्की बारिश होती रही और दोपहर तक अधिकतम तापमान 1 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान -5 डिग्री रहा। खराब मौसम के कारण लोक निर्माण विभाग के मजदूरों के लिए बर्फ सफाई के कार्य में काफी दिक्कते आई। केदारनाथ में 70 मजदूर बर्फ हटाने के लिए मौजूद है और पिछले तीन-चार दिन से लगातार मौसम खराब हो रहा है जिसके चलते बर्फ हटाने के काम में खलल पड़ रहा है। 10 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू होगी और इस यात्रा काल में केदारनाथ में सरस्वती नदी पर पुल और बीकेटीसी भवन तथा अस्पताल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन मौसम के कारण प्रशासन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।