Uttarakhand:- चार धाम यात्रा मार्गो पर क्यूआर कोड से बिकेंगे उत्पाद…..पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में जल्द ही आगामी मई माह से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसे लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। बता दे कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर क्यूआर कोड से उत्पाद बिकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा हैदराबाद की रिसाइकिल संस्था ने अनुभूति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा यात्रा काल में केदारनाथ पैदल मार्ग से लेकर धाम तक खाली प्लास्टिक की बोतल व अन्य प्लास्टिक कूड़े का व्यवस्थित तरीके से संग्रहण करने की योजना भी बना ली है और ग्राहक से यदि अतिरिक्त धनराशि ली जाएगी तो वह खाली प्लास्टिक बोतल और केन को जमा करते ही ऑनलाइन खाते में रिफंड हो जाएगी।

यात्रा में पहले चरण में गुप्तकाशी से केदारनाथ तक चार आरबीएम मशीन व 50 साउंड बॉक्स लगाए जाएंगे और दुकानों में क्यूआर कोड उत्पाद विशेषकर प्लास्टिक पैकिंग वाले उत्पादों की बिक्री अनिवार्य की गई है। प्लास्टिक की खाली बोतलों के संग्रहण के लिए फाउंडेशन ने सीतापुर, सोनप्रयाग और केदारनाथ गोल चौक में आरबीएम मशीन स्थापित की जाएगी तथा 50 साउंड बॉक्स भी लगाए जाएंगे क्यूआर कोड वाले उत्पाद खरीदते समय ग्राहक से ₹10 अतिरिक्त लिए जाएंगे और जब यात्री खाली प्लास्टिक की बोतल जमा करेगा तो उसे आरबीएम मशीन या साउंड बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। मोबाइल नंबर अंकित करते ही फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से क्यूआर कोड स्टीकर को स्कैन किया जाएगा तथा बोतल या किसी अन्य प्लास्टिक के कचरे को मशीन या बॉक्स में लगे कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा जिसके दो से तीन मिनट में रिफंड राशि व्यक्ति के खाते में आ जाएगी।