शत प्रतिशत मतदान के लिए विश्वविद्यालय में आयोजित होगा जागरूकता कार्यक्रम- कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट

संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी सामान्य निर्वाचन लोक सभा 2024, क्षेत्रीय कार्यालय, उच्च शिक्षा देहरादून द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने भागीदारी की।


कुलसचिव डॉ बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में समस्त कुलसचिव/प्राचार्य, नोडल अधिकारी-स्वीप, एनएसएस/एनसीसी/ रोवर रेंजर्स अधिकारी को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। 10 तारीख को विश्वविद्यालय के सभी परिसरों, प्रशासनिक भवन आदि में शिक्षक,कर्मचारी एवं विद्यार्थी के बीच
शत प्रतिशत मतदान को लेकर आवश्यक रूप से जागरूकता कार्यक्रम का संचालन होगा।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया है अतः सभी शत प्रतिशत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करेंगे।