अल्मोड़ा। आज होटल शिखर में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में हजारों समर्थकों के साथ आये पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ए,के, सिकन्दर पवार ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, सह प्रभारी जगत तिवारी भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित थे, सभी ने उनका पूष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
आज की कान्फ्रेंस में सिकन्दर पवार ने बताया कि क्यों वे हजारो समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, उन्होंने बताया कि कांग्रेस में दलितो का मान , सम्मान नहीं होता और परिवारवाद की राजनीति चल रही है।
बस दो चार परिवार वाले अपने घर कि बिभोती समझकर राज कर रहे हैं। विधायक अपने बेटे को चीयर मेन अपने बेटे को ओर भी अन्य लोकसभा प्रत्याशी भी,हर पद पर खुद के लिए सोचते हैं, इनके अलावा किसी भी कार्यकर्ता की कोई इज्जत नहीं है, उन्होंने बोला कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर रहा हूं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सब का साथ,सबका विकास से हम सभी दलित, अनुसूचित जाति, जनजाति अम्बेडकर समाज के लोग, प्रभावित होकर पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं ,जब से एक दलित का बेटा इस देश का प्रधानमंत्री बना है तब से हमारे समाज के लोग, डाक्टर, इंजिनियर, वकील, उच्च पदों पर जाने लगे हैं, सभी को अब एक समान शिक्षा मिलने लगी है और छुवाछूत भी खत्म होने लगा है। इतना अच्छा बदलाव आज समाज में आ गया है,भारत फिर एक बार विश्व गुरु बनने जा रहा है, मोदी व प्रदेश के धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कार्यों व विकास कार्यों से पूरा वाल्मीकि समाज खुश हैं, हमारे भगवान वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट खुल गया और आगे रेलवे स्टेशन भी उन नामों से बनने वाले हैं,इसी कारण हम सभी भारतीय जनता पार्टी के बारे में सोचने को मजबूर हुए जो हमारे समाज के लिए इतना सोच रहा हो तो हम क्यों ना उनका साथ दे, कांग्रेस ने दलीत को ठगने का काम किया है,जो कांग्रेस भगवान राम का अपमान कर सकती हैं,जो कांग्रेस भगवान राम के मन्दिर को बनने से रोक सकती है,, जिसने राम मंदिर निर्माण को रूकवाने के लिए अपने बड़े बड़े आठ,दस वकील उच्च न्यायालय में चुनौती को रखें हो,वो कांग्रेस हम सभी हिन्दू लोगों का हमारे समाज का हमारे, धर्म का क्या भला करेंगी। उन्होंने बताया कि वे अब भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सेवक कार्यकर्ता बन कर जीवन भर अपने समाज की सेवा करना चाहता है।