आग से राख हुए अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ हाईवे के जंगल……. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा जिले में आग की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है। बता दें कि अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ हाईवे से लगे जंगल भी इन दोनों जलकर काले पड़ चुके हैं। जंगलों की आग का सिलसिला जोरों पर है और बीते शनिवार को हुई बारिश भी जंगल की आग को बुझाने में नाकाम साबित रही। अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ हाईवे से लगे जंगलों में आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। हाईवे से लगे पनुवानौल समेत आसपास के जंगल में बीते शनिवार को आग लग गई पूरी रात जंगल जलते रहे और आग के लपटे उठती रही। इस दौरान करीब तीन हेक्टेयर जंगल जल चुका है और रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद जंगल कि आग थोड़ा शांत हुई और विभाग को इस मामले में कोई भी सूचना नहीं मिली। बता दे कि अराजक तत्वों द्वारा यह आग लगाई गई थी और वन विभाग को इस मामले में कोई सूचना नहीं मिली।