
अयोध्या में बीते 22 जनवरी 2022 को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हो चुका है। बता दें कि वाल्मीकि धर्म समाज के धर्म गुरु डॉक्टर देव सिंह अद्वैती महाराज अयोध्या से लौट चुके हैं और वापसी के बाद रामनगर में उनका स्वागत किया गया। उनका कहना था कि अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वाल्मीकि धर्म की ओर से प्रतिनिधित्व उन्होंने किया था।
बुधवार को डॉ देव सिंह अद्वैती अयोध्या से रामनगर पहुंचे और अपने स्वागत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी ही एक ऐसा ही योग था जो कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए उचित था और अगर यह योग चूक जाता तो फिर 50 वर्षों का इंतजार करना पड़ता और बरसों से जो सपना पूरे देश ने देखा है उसमें और अधिक समय व्यर्थ हो जाता। बता दे कि समाज के लोगों से सीतावनी में महर्षि वाल्मीकि को लेकर भी चर्चा की गई और स्वागत कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज तथा अन्य सभी संगठनों से आए धार्मिक प्रतिनिधि और राजनीतिक प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
