उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में नववर्ष का पहला दिन काफी ठिठुरन भरा गुजरा है।
बता दे कि अल्मोड़ा जिले के साथ ही सीमांत चंपावत का तापमान भी शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के मटेला स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर का तापमान -1.2 डिग्री रहा और वही रात के समय पाला पड़ने के कारण ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में ठंड का सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा। जनवरी के पहले सप्ताह में वर्षा और बर्फबारी की संभावना न होने के कारण सूखी ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। पाले के कारण पर्वतीय क्षेत्र में काफी अधिक ठंड महसूस की जा रही है और वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। जनवरी के पहले सप्ताह में बर्फबारी और वर्षा की कोई संभावना नहीं है जिसके कारण मौसम शुष्क रहेगा और सूखी ठंड से लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा।