
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। बता दें कि एक ऐसी ही घटना हल्द्वानी से सामने आई है जहां बाइक सवार टैक्सी चालक की मौत बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।
मूल रूप से कालागढ़ पौड़ी गढ़वाल में रहने वाला 24 वर्षीय कुनाल भारती हल्द्वानी में टैक्सी चलाता था और कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढुंगा में किराए के मकान में अपनी पत्नी श्वेता के साथ रहता था। बीते गुरुवार को कुनाल अपने दोस्त सचिन के साथ बर्थडे पार्टी में गया था और देर रात वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। हादसे में कुनाल की मौत हो गई और सचिन को चोट आ गई। फिलहाल घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है और कुनाल को अस्पताल में ले जाते ही मृत घोषित कर दिया इससे परिवार में कोहराम का माहौल है।
