Uttarakhand- श्रमिकों के बाहर निकलने पर मनाया गया जश्न……. आतिशबाजी और बिगुल बजाकर जाहिर की गई खुशियां

आखिरकार बीते मंगलवार को वह दिन आ ही गया जिसका इंतजार पूरे देश को बीते कई दिनों से था। बता दे कि करोड़ों लोगों ने जिस दिन का इंतजार बीते 17 दिनों से किया था मंगलवार को वह दिन आ गया।

बता दे कि मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग से श्रमिक सकुशल वापस आ गए हैं और आतिशबाजी तथा बिगुल बजाकर श्रमिकों का स्वागत किया गया। उन्हें फूल माला पहनाई गई। एक तरफ सुरंग के अंदर फंसे श्रमिक अपनी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे वहीं दूसरी तरफ तमाम विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि और श्रमिकों के परिवार वाले सुरंग के बाहर जंग लड़ रहे थे आखिरकार सभी की मेहनत रंग लाई और लगातार 400 घंटे तक चल राहत एवं बचाव कार्य के बाद श्रमिकों को बचाया गया। बता दें कि श्रमिकों के बाहर आने के बाद आतिशबाजी की गई तथा बिगुल बजाया गया। वही सभी ने श्रमिकों के हौसले को सैल्यूट भी किया।