अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र में गुलदार की दहशत से बने कर्फ्यू जैसे हालात…. घरों में कैद हुए लोग

उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार ने दहशत मचा रखी है।गुलदार के आतंक से गांव सूने- सूने लग रहे हैं लोग घरों में कैद रह गए हैं।

बता दें कि काकड़ीघाट क्षेत्र में तो कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं। शाम होते ही दुकानदार भी दुकान बंद कर घरों में कैद हो जा रहे हैं। गांव से खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले ग्रामीणों की संख्या में भी काफी कमी आ गई है। शिक्षा विभाग ने भी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चों को निगरानी में विद्यालय पहुंचाए। स्थानीय लोग गुलदार की आवाजाही से चिंतित है और अनहोनी का अंदेशा जताते हुए समय रहते गुलदार को पकड़ने की मांग भी कर रहे हैं। बता दे कि काकड़ीघाट क्षेत्र में सड़का गांव के एक युवक को गुलदार ने मौत के घाट उतारा था जिसके बाद गुलदार बेखौफ दिन दोपहर ही हाईवे से सटे इलाके में दिखने लगा है। स्थानीय व्यापारी गोपाल सिंह कनवाल के अनुसार उन्होंने अपनी दुकान के पीछे खेत में गुलदार देखा और काफी शोर मचाने के बाद गुलदार भागा। शिक्षा विभाग भी गुलदार के कारण चिंतित हैं। क्षेत्र में स्थित जीआईसी व प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के परिवार वालों को उन्हें निगरानी में विद्यालय पहुंचाने एवं छुट्टी के समय विद्यालय पहुंचने की अपील की गई है।