
अल्मोड़ा। जिले में सर्दियों के बीच में भी जंगलों को आग जला रही है। बता दे कि अचानक से सर्दियों में मुख्यालय के समीप जंगल में आग लग गई और जंगल की आग एपीएस अपार्टमेंट तक पहुंच गई। धीरे-धीरे ट्रांसफार्मर और रिहायशी इलाको की तरफ आग की लपटे बढ़ने लगी। इसकी सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
फायर सीजन में लगातार जंगलों में आग की घटनाएं सामने आती रही। हर दिन जिले में कई हेक्टेयर जंगल जले और बारिश शुरू होने के बाद वन विभाग में राहत की सांस ली मगर अब सर्दियों में भी आग के मामले सामने आ रहे हैं और इधर जिला मुख्यालय के समीप ही जंगल में आग की घटना सामने आई है। एनटीडी स्थित एपीएस अपार्टमेंट के पास जंगल में अचानक आग लग गई। तेजी से आग की लपटे बिजली के ट्रांसफार्मर और आवासों की ओर बढ़ने लगी लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। काफी मशक्कत करने के बाद आग बुझ पाई है। बता दें कि वन विभाग के लिए इस बार सर्दी में भी जंगल में आग लगने की घटनाओं से समस्या सामने आ सकती है।

