Uttarakhand- राज्य में पर्यटकों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे आईटीबीपी के सभी हेलीपैड……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में आगामी समय में पर्यटकों के लिए आइटीबीपी के सभी हेलीपैड का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और आईटीबीपी के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे और सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन तथा रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। बता दे कि विभिन्न जिलों में आईटीबीपी के 6 हेलीपैड है और वर्तमान में सिर्फ आइटीबीपी इसका इस्तेमाल कर रही है। पर्यटन के अगले सीजन में पर्यटकों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए 5945 मीटर की ऊंचाई पर मौसम की स्थिति काफी विकट होने के आसार है जिसके कारण विभाग ने पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयारी शुरू कर दी है और आइटीबीपी के साथ समझौते की तैयारी भी चल रही है।

आईटीबीपी के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है और हेलीपैडो के चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि यह हेलीपैड पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, मसूरी जोशीमठ ,देहरादून और औली में स्थित है जिनका इस्तेमाल अब पर्यटक भी कर पाएंगे।