अल्मोड़ा:- शीतकालीन पौधारोपण की तैयारी में जुटा उद्यान विभाग…… 37 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपे जाएंगे फलों के पेड़

अल्मोड़ा। जिले में अब शीतकालीन ऋतु का प्रारंभ होने लगा है। वर्षा के बाद उद्यान विभाग ने शीतकालीन पौधारोपण की तैयारी शुरू कर दी है। दिसंबर जनवरी में 37 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सेब और कीवि के पौधे रोपे जाएंगे। बता दें कि इन पौधों को बागवानी मिशन योजना के तहत रोपा जाएगा इसके लिए विभाग की ओर से कार्य योजना तैयार की जा रही है और काश्तकारों को 50% राज्य सहायता पर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे एक तरफ बागवानी का रकबा बढ़ेगा और वही दूसरी तरफ काश्तकारों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के हवालबाग, ताड़ीखेत, चौखुटिया, धौलादेवी, द्वाराहाट, लमगड़ा में फलों की खेती की जाती है जिसमें से ताड़ीखेत, लमगड़ा, भैंसियाछाना ताकुला और धौलादेवी क्षेत्र में फलों का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है। वर्तमान समय में जिले के विभिन्न विकासखंडों में सेब व कीवी का उत्पादन क्षेत्र क्रमशः 189.40 हेक्टर तथा 24.59 हेक्टेयर है। इस बार विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि शीतकालीन पौधारोपण के तहत कीवि का रकबा बढ़ाया जाए जिसका लाभ बागवानो को निकट भविष्य में मिल पाएगा।