एशिया कप 2023:-श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी भारतीय क्रिकेट टीम

एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते सोमवार को पाकिस्तान को हराया। इसके बाद मंगलवार को श्रीलंका को 41 रनों से मात देने के बाद भारतीय टीम रविवार को होने वाले एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बता दे कि आगामी शुक्रवार को भारतीय टीम का मैच बांग्लादेश के साथ होगा। बता दे कि बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और पाकिस्तान तथा श्रीलंका के बीच गुरुवार को होने वाले मैच की विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी तथा भारत ही नहीं पाकिस्तान के प्रशंसक भी दुआ कर रहे थे कि टीम भारत जीत जाए। ऐसी स्थिति में उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा बन गई है। श्रीलंका को कड़ी टक्कर में हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और अब भारत का मुकाबला शुक्रवार को बांग्लादेश के साथ होगा तथा रविवार को भारत फाइनल मैच खेलेगा।