
अल्मोड़ा। जिले के लमगड़ा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां कोचिंग जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि लमगड़ा से अल्मोड़ा कोचिंग के लिए आई एक छात्रा का युवक ने हाथ पकड़ लिया। आरोपित छात्रा से उसके साथ चलने के लिए जबरदस्ती करने लगा तभी शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक के चंगुल से छात्र को छुड़ाया और पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय पोती अल्मोड़ा में कंप्यूटर कोर्स के लिए आई थी और सोमवार को आरोपी नफीस पुत्र रईस निवासी इंदिरानगर हाल धारानौला ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। तभी छात्रा ने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तथा एसएसपी आरसी राजगुरु के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं और पाक्सों के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मारुति वर्कशॉप के पास दबोच लिया। छानबीन में पता चला कि आरोपित बिना सत्यापन के किराए के कमरे में रह रहा था और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मकान मालिक का 10,000 रूपए का चालान भी काटा है।

