Uttarakhand- सड़क किनारे युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप…… दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

उत्तराखंड राज्य में अक्सर महिलाओं के साथ दुराचार के मामले सामने आते रहते हैं। बता दे कि एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है जहां दून के रायपुर क्षेत्र में सड़क किनारे युवती की हत्या कर उसकी शव फेंक दिया गया। यह युवती की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। संभावना जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव यहां फेंक दिया गया। मृतका के सिर पर चोट के निशान और शरीर पर खरोचे हैं और पुलिस ने मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच कर पुलिस जानकारी जुटा रही है।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह रायपुर थाना क्षेत्र के सौड़ा सरोली के ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी ने पुलिस को सड़क किनारे शव पड़ा होने की सूचना दी और उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस के अनुसार युवती की हत्या कहीं और की गई है तथा उसका शव यहां लाकर फेंक दिया गया है। एसपी सिटी सरिता डोभाल के अनुसार मृतका के हाथ में सोने की दो अंगूठियां और गले पर टैटू बना हुआ है और उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला वहीं स्थानीय निवासियों से पूछताछ में बात सामने आई है कि शनिवार देर रात करीब 2:00 बजे क्षेत्र में वाहन की आवाज आ रही थी आशंका है कि आरोपित ने देर रात को ही शव फेंका और सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को रात 1 से 2 बजे के बीच एक सफेद व एक काले रंग की कार जाती दिखाई दी और उसका नंबर प्लेट स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है तथा मामले में पुलिस टीमें जांच कर रही है