अल्मोड़ा। सरसों गांव में बनाई जा रही सड़क के पहले तय किए गए सर्वे के अनुसार खुदाई ना होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरसों गांव में आ रही सड़क का सर्वे पहले दूसरी जगह से किया गया था, मगर अब सड़क की खुदाई दूसरी जगह से हो रही है इससे ग्रामीणों की पुश्तैनी जमीन जिन्होंने वहां पर पैसे जोड़कर जमीन खरीदी थी उन्हें नुकसान हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे के अनुसार सड़क की खुदाई ना होने से तथा दूसरी जगह से सड़क बनाने के कारण गांव के पौराणिक माता के मंदिर को भी क्षति पहुंच रही है जिसके कारण ग्रामीण काफी रोष में है ।
ग्रामीणों ने इस मामले में डीएम वंदना सिंह और लोनिवि के अधिशासी अभियंता को भी ज्ञापन सौंपा तथा उनसे तय किए गए सर्वे के अनुसार सड़क की खुदाई करने की मांग की ग्रामीणों का कहना है, कि यदि उनके सौपे गए ज्ञापन के अनुसार मांग पूरी नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे डीएम व लोनिवि को ज्ञापन सौंपने वालों में सुंदर सिंह, कमला देवी, हरीश राम, दयाल राम, प्रताप सिंह, अनीता देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।