नई दिल्ली:- समाप्त हुई भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मैराथन वार्ता….. पढ़े पूरी खबर

भारत और चीन के बीच चल रही मैराथन वार्ता का समापन हो चुका है। बता दें कि भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच 6 दिवसीय मैराथन वार्ता चली। देपसांग और डेमचोक क्षेत्र में काफी समय से लंबित मुद्दों को हल करने की दृष्टि से यह वार्ता हुई थी और दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर की वार्ता संपन्न हुई। यह वार्ता उस समय संपन्न की गई है जब दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बातचीत हुई है। सीमा के मुद्दों को लेकर इस दौरान दोनों नेताओं ने बातचीत की। सूत्रों के अनुसार 6 दिवसीय मैराथन वार्ता में कई वर्षों से लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए व्यापक और विस्तृत चर्चा हुई।

दोनों देशों की सेना बातचीत पर अपने शीर्ष नेतृत्व का निर्देश लेगी और अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच चल रही वार्ता का नतीजा सकारात्मक ही रहेगा और संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में दोनों पक्षों के बीच शीर्ष स्तर पर बातचीत होगी।