Uttarakhand weather Update -: खूब सता रही बारिश, एक सप्ताह में सामान्य से 24 फिसदी अधिक बरसे मेघ

देहरादून| इस सप्ताह उत्तराखंड में 24 फ़ीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है| जिसमें देहरादून जिले में सामान्य से 11 फ़ीसदी अधिक 142.6 एमएम बारिश हुई है|


प्रदेशभर में हो रही लगातार बारिश लोगों को खूब सता रही है| आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बीते 1 सप्ताह में सामान्य से 24 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई है| सबसे ज्यादा बागेश्वर जिले में 235.6 एमएम बारिश हुई जो सामान्य से 308 फ़ीसदी ज्यादा है| जबकि देहरादून जिले में 142.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 11 फ़ीसदी अधिक है| जबकि उत्तरकाशी में सबसे कम 22.2 एमएम बारिश हुई जो सामान्य से 78 फ़ीसदी कम है|
वहीं देहरादून में अभी भी कुछ इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश का सिलसिला जारी है| जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मौसम बिगड़ा हुआ है|