मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है आज शनिवार के दिन उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा लेकिन आगामी 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हो चुका है 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया है, कि राज्य के 2500मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं तथा मौसम खराब होने के कारण बिजली व संचार के साधनों को नुकसान भी पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 7 दिसंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा परंतु 5 को 6 तारीख को बारिश के साथ बर्फबारी की संभावनाएं भी विभाग ने राज्य के लगभग सभी जिलों में जताई है।