
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन उन्होंने राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन किया। उन्होंने देशभर के 1.25 लाख केंद्रों का उद्घाटन किया और इस अवसर पर भाजपा ने दिल्ली में 62 स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए। वही पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण सुना। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की गलत नीतियों के कारण केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ यहां के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। वही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना था कि दिल्ली सरकार यहां खेती करने वालों को किसान का दर्जा नहीं दे रही है जिस कारण उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
