उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में हमें हर रोज ठगी और चोरी के मामले देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है जहां महिला ने प्रतिदिन पार्ट टाइम काम करके ₹21000 कमाने के चक्कर में पूरे 10 लाख रुपए गवा दिए। महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई और आरोप है कि उसे टास्क देकर उनके जरिए 10 लाख रूपए ठग लिए गए। धोखाधड़ी को लेकर शेलमा बहादुर निवासी न्यू तिब्बती कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड ने राजपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उन्हें बीते 24 जून को एक मैसेज आया था जिसमें लिखा था कि उनका जॉब एप्लीकेशन पूरा हो गया है और प्रतिदिन ₹21000 कमाई का झांसा दिया गया उन्हें दिया गया। उन्हें एक आईडी दी गई जिसका ₹100 लिया गया जिसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और इसमें प्रोडक्ट के हिसाब से टास्क दिए जाने लगे। महिला को मोटी कमाई का झांसा देकर आरोपितों ने खाते में ₹10,00000 जमा करवा लिए जब महिला ने रकम निकालने की कोशिश की तो तब उसे समझ में आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है जिसके बाद उसने थाने में तहरीर दी हैं और पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली