उत्तराखंड- व्यापारी सस्ते टमाटर खरीदने के लिए जा रहे हैं नेपाल…. जानिए नेपाल में किस कीमत पर बिक रहे हैं टमाटर

वर्तमान समय में उत्तराखंड समेत पूरे देश में टमाटर के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है और टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं नेपाल में टमाटर काफी सस्ते रेट में मिल रहा है जिसके कारण भारतीय कारोबारी सस्ते टमाटर खरीदने के लिए नेपाल की ओर जा रहे हैं। बता दें कि नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में खेती के मामलों में अधिक साधन होने के कारण वहां कई सस्ती चीजों के लिए भारतीयों को नेपाल का यह क्षेत्र खूब भाता है। इन दिनों भारत में टमाटर के दाम आसमान पर हैं और इसके ठीक विपरीत पिथौरागढ़, चंपावत जिले से लगते नेपाल में कीमतें सामान्य है। यही कारण है कि नेपाल का सस्ता टमाटर पिथौरागढ़ से चंपावत तक के लोगों और कारोबारियों के मन को भा रहा है। मौजूदा समय में नेपाल में टमाटर 25 से ₹30 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है वही भारत में टमाटर 100 से ₹150 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है जिसे देखते हुए कारोबारी टमाटर खरीदने के लिए नेपाल का रुख कर रहे हैं। मानसून सीजन में भी नेपाल में टमाटर की कीमतें स्थिर बनी हुई है और नेपाल से टमाटर लाकर भारतीय व्यापारी यहां दुगने दामों में बेच रहे हैं। भारत के सीमावर्ती बाजार में नेपाल का टमाटर ₹60 प्रति किलो तक मिल रहा है और वही अन्य शहरों में टमाटर की कीमत ₹150 तक पहुंच गई है।