टाटा कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से चल रहे नमक और चाय के कारोबार का भंडाफोड़

देहरादून| टाटा कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से नमक और चाय के कारोबार का भंडाफोड़ हो गया है| कंपनी के लीगल टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ एक दुकान और कारखाने से 16 नमक के बैग (प्रत्येक बैग 50 किलोग्राम) के साथ ही 12 हजार टाटा नमक की खाली थैलियों के साथ ही चाय के पैकेट भी बरामद किए हैं|


जिसके बाद लीग हेड ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है|
बीती रात कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई चल रही है| स्पीड नेटवर्क चंडीगढ़ के डायरेक्टर और टाटा कंपनी के लीगल हेड रामेश दत्त के मुताबिक, उन्हें क्षेत्र में टाटा कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से नमक और चाय का कारोबार करने की सूचना मिली थी| उन्होंने इसकी शिकायत एसपी देहात कमलेश उपाध्याय से की थी| एसपी देहात ने कोतवाली पुलिस को लेकर टीम के साथ कार्यवाही के निर्देश दिए थे| लीगल टीम ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से आर्य समाज मंदिर चौक के निकट रामदेव एंड संस के यहां जांच की| यहां से 16 बैग नमक के मिले| जिन्हें फर्जी तरीके से टाटा कंपनी के बैग में भरा गया था|
मामले में फर्म के स्वामी चंद्रशेखर रोहिला ने कहा कि वह यह नमन जैन ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ऋतिक जैन के अंबाडी स्थित कारखाने से लाए हैं| जिसके बाद टीम कारखाना पहुंची| जहां टाटा नमक की 12 हजार खाली थैलियां, चाय के भरे पैकेट बरामद हुए|
जिसके बाद तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया|