केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में बदलाव, अब इन्हें भी मिलेगा लाभ

अब केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ विदेश में रह रहीं भारतीय मूल की बेटियों को भी मिलेगा| खाते के परिपक्व होने तक उसमें बचत की जाएगी|


बता दें डाक विभाग ने इस योजना के नियमों में बदलाव किया है| पहले केवल भारतीय नागरिकता वाले लोग ही अपनी बेटियों के नाम पर इस योजना के तहत पैसे जमा कर सकते थे| लेकिन अब यह सुविधा खाता खोलने के बाद एनआरआई बने माता-पिता की बेटी को भी सकेगी|
डाक मंडल के अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में इस योजना के नियमों में बदलाव किया गया है| डाक विभाग की इस छोटी बचत के तहत कई बच्चियों के परिजनों ने उनके खाते खुलवाए हैं| इसके तहत 10 साल से कम उम्र की बालिका के लिए कम से कम 250 रुपये में खाता खोल सकते हैं|
अधिकारियों के मुताबिक, 21 साल में खाते के परिपक्व होने के बाद ब्याज जुड़ने पर बेटी के नाम जमा पैसा वापस मिल जाएगा|