राज्य में धीरे धीरे कोरोना में बढ़ोतरी होती जा रही है कहा जा सकता है कि यहां कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है| राज्य के कुछ जिलों में तो कोरोना में कमी आ रही है लेकिन कुछ जिलों में लगातार केसो में बढ़ोतरी हो रही है| गुरुवार को प्रदेश के 9 जिलों जिसमें बागेश्वर, चंपावत, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी से एक भी मरीज सामने नहीं आया तो वहीं दूसरी ओर चार जिलों से 8 नए मामले सामने आए| जिसमें देहरादून से 5, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, हरिद्वार से एक-एक- कोरोना मरीज सामने आया|
बताते चलें कि राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देहरादून जिले से सामने आए हैं और अभी भी सबसे ज्यादा मरीज देहरादून से ही सामने आ रहे हैं| यह सरकार के लिए चिंता का विषय बन रहा है| बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए देहरादून के दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं|
देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया जिले में इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी, ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है|