
उत्तराखंड राज्य में पिछले कई समय से मौसम बदला हुआ है और बदलते मौसम के दौरान ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली भी गिर रही है ऐसे में लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। उत्तराखंड में खराब मौसम ने जमकर तबाही मचाई है और आकाशीय बिजली गिरने से लोगों को काफी नुकसान भी पहुंचा है। बता दें कि उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 300 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक भटवाड़ी में बार्सू गांव के व्यक्ति की बकरियां ऋषिकेश से वापस लौट रही थी जो कि रास्ते में आकाशीय बिजली से झुलस गई जिसके बाद डीएम ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटनास्थल का मौका मुआयना करें। लगातार खराब मौसम के चलते बारिश का दौर जारी है और आकाशीय बिजली गिरने से लोगों को भारी नुकसान भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम बार्सु के संजीव रावत के बकरियां ऋषिकेश से आ रही थी और लंबा सफर होने के कारण वह देर शाम खट्टू खाल गांव में पहुंची थी तथा उसी समय अचानक से मौसम खराब हुआ और बिजली गिरने से 300 बकरियां और करीब 55 छोटी बकरियां झुलस कर मर गई। मौके पर डीएम ने प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम भी भिजवाई।
