बीते रविवार को डिफेंस कॉलोनी में हुए कार्यक्रम में अचानक से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की यूं ही मुलाकात हो गई तथा कई लोगों ने इसे राजनीतिक करार दे दिया हालांकि यह मुलाकात कोई पूर्व अनुमानित नहीं थी बल्कि वह दोनों कार्यक्रम के दौरान अचानक से एक दूसरे से मिल गए। हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है, कि हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के मिलने से कोई भूचाल नही आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा भी दिल हरीश भाई से मिलने को करता है हालांकि वह बात अलग है कि त्रिवेंद्र भाई अब थोड़े कटे- कटे से रहते है मगर हरीश भाई से मुलाकात करना मुझे अच्छा लगता है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत हमेशा ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है तथा इस बार फिर उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात के बारे में यह सब बातें कह डाली तथा हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि यदि किसी इस्तेमाल किए हुए बारूद को फिर से किसी बम में भर दिया जाए तो वह उतना बड़ा धमाका नही करेगा। उन्होंने दोनों की मुलाकात पर काफी तंज कसे। तथा दोनों की मुलाकात को राजनीतिक करार दिया परंतु यह भी कहा कि उन दोनों के मिलने से राजनीति पर अब कोई खास फर्क नही पड़ेगा।