अल्मोड़ा :- प्राथमिक शिक्षक संघ लमगड़ा के अध्यक्ष गणेश भंडारी ने बताया कि विगत शुक्रवार देर शाम अल्मोड़ा के होटल शिखर में आयोजित न्यूज़18 के प्रसिद्ध शो भैयाजी कहिन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला इकाई अल्मोड़ा के पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन का मुद्दा जोर-शोर से पूरे देश के सामने उठाया गया एवं समस्त जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन को सरकार लागू करें, जब कृषि कानून वापस किए जा सकते हैं तो पुरानी पेंशन क्यों लागू नहीं हो सकती!
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी जिलामंत्री भोपाल चीलवाल कुलदीप जोशी डीके जोशी बलवीर भाकुनी सहित कई शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।