
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में एक पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में अध्ययनरत छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई और छात्र की मौत के बाद स्वजन तथा छात्र नेताओं ने जिला अस्पताल प्रशासन को लापरवाह बताया है और जिम्मेदार चिकित्सक पर आरोप लगाया है कि उसने छात्र की हत्या की है। बता दें कि इस मामले को लेकर स्वजन और छात्र नेताओं ने अस्पताल परिसर में काफी हंगामा किया जिसके बाद चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग भी की। इस मामले की सूचना जब उप जिला अधिकारी चतर सिंह चौहान को मिली तो उन्होंने छात्र नेताओं को कार्यवाही का आश्वासन दिया। स्वजनों का इस मामले में कहना है कि उनके बेटे की हत्या जिला अस्पताल में बदहाल सिस्टम ने की है परंतु ऐसा किसी अन्य व्यक्ति के बेटे के साथ ना हो इसलिए आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। दरअसल मामला यह है कि 19 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र सुरफा लाल निवासी ग्राम रामा पुरोला पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में अध्ययनरत है जिसे कुछ दिनों पहले रीढ़ का दर्द हो रहा था मगर उस दौरान ना तो कोई चिकित्सक ने देहरादून रेफर किया और ना ही रात को कोई मेडिकल स्टाफ व चिकित्सक मरीज की जांच के लिए आया। स्थिति को देखते हुए उन्होंने सुबह 4:00 बजे मरीज को रेफर करने की मांग की परंतु सुबह 10:00 बजे उपचार के अभाव में मोहित कुमार की मौत हो गई जिसके बाद मेडिकल स्टाफ हरकत में आया और उसके भाई के मृत शरीर को आईसीयू में ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मोहित को बीते शुक्रवार की रात को दर्द बढ़ने पर अस्पताल लाया गया लेकिन वहां उसे कोई भी उपचार नहीं मिल पाया तथा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मोहित की जान चली गई।
