
उत्तराखंड राज्य में रुड़की के अंतर्गत भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पैरागोन इंडस्ट्रीज में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम पिछले 4 दिनों से कंपनी में डेरा डाले हुए है और इस दौरान कंपनी के अधिकारियों तथा कार्यालय कर्मचारियों से जानकारी जुटाई जा रही है। छापेमारी के चलते पिछले 4 दिन से कंपनी के अधिकारी तथा कर्मचारी कंपनी में ही है क्योंकि किसी को भी कंपनी के बाहर आने जाने की अनुमति नहीं दी गई है। यह कार्यवाही बेहद ही गोपनीय ढंग से चल रही है तथा इस कार्यवाही में टीम ने स्थानीय आयकर विभाग के अधिकारियों को भी शामिल नहीं किया है। पैरागोन कंपनी में आयकर विभाग की कार्यवाही 15 अन्य स्थानों पर भी चल रही है तथा इसी दौरान एक साथ आयकर विभाग की टीम ने बीते बुधवार को कंपनी के संचालक दलजीत सिंह उनके साझेदार कमर अहमद के आवास पर भी छापामारी की थी। बता दें कि जब इस छापेमारी के बारे में स्थानीय आयकर विभाग के आयकर अधिकारी सचिव अहमद से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि स्थानीय अधिकारियों को छापे में शामिल नहीं किया गया है और यह कार्यवाही बाहर की टीम कर रही है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम दिल्ली की बताई गई है जो कि कंपनी के सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है।
