
देहरादून| उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बैटरी वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2022 की ऑनलाइन पंजीकरण एसपीओ जारी की है| जिसके अनुसार उत्तराखंड के बैटरी निर्माता, बैटरी बेचने वाले डीलरों के लिए पंजीकरण अनिवार्य हो गया है| उन्हें पुरानी बैटरी के मैनेजमेंट का ईपीआर देना होगा|
बताते चलें कि प्रदेश में वाहन, रिमोट, फोन, इनवर्टर, ई-वाहन की बैटरी बेचने वालों का पंजीकरण बीडब्ल्यूएम में अनिवार्य कर दिया गया है|
31 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में महज 110 डीलर पंजीकृत थे| जबकि इनकी अनुमानित संख्या हजारों में है| अब इनका पंजीकरण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर होगा| बैटरी बेचने वालों को हर साल पुरानी बैटरी रीसायकल या रिचार्जिंग के लिए वापस लेने का लक्ष्य दिया जाएगा| इसके अलावा रीसायकल या रिचार्ज करने वाले का भी पंजीकरण अनिवार्य होगा| ऐसे लोगों को उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अपना पंजीकरण कराना होगा|
