
उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कैंट कार्यालय में बीते 9 दिसंबर 2022 को शुक्रवार के दिन सीबीआई ने छापामारी की। बता दें कि इस दौरान कार्यालय में हड़कंप का माहौल छा गया। सीबीआई द्वारा दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों से और अधिकारियों से पूछताछ भी की गई इसके अलावा बहुत से दस्तावेजों को भी सीबीआई द्वारा छापेमारी के दौरान खंगाला गया। बता दें कि सीबीआई कुछ दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर देहरादून आ गई हैं और जानकारी मिली है कि जल्द ही इन दस्तावेजों से कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। सीबीआई द्वारा की गई इस कार्यवाही को सीबीआई के अधिकारिक सूत्रों द्वारा सरप्राइस चेक औचक निरीक्षण बताया जा रहा है। बीते शुक्रवार को करीब 12:00 बजे सीबीआई की टीम रुड़की कैंट पहुंच गई और यहां विभिन्न दफ्तरों में सीबीआई के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों से पूछताछ की गई। बता दें कि विभिन्न सामग्रियों की खरीद-फरोख्त में अनियमितता के शक में यह छापा मारा गया था और इस छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि इससे 3 महीने पहले भी सीबीआई द्वारा गढ़ी कैंट में इस तरह का औचक निरीक्षण किया गया था तथा उस दौरान भी सीबीआई ने कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच की और उस जांच से अवैध टावर के मामले सामने आए।
