भारत जैसे देशों के लोगों के लिए कम किया जाए वीजा आवेदन करने में लगने वाला प्रतिक्षा समय:- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सिफारिश करते हुए एक आयोग से कहा है कि भारत जैसे देशों के लोगों के लिए वीजा आवेदन करने में लगने वाले प्रतीक्षा समय को कम किया जाए। उनका कहना है कि इस समय को घटाकर अधिकतम 2 से 4 सप्ताह किया जाए और इसके लिए उन्होंने विदेश विभाग को मेमो जारी करने पर विचार करने के लिए कहा है। बता दें कि अप्रवासी वीजा, आगंतुक वीजा, छात्र वीजा और अस्थाई कर्मचारी वीजा के लिए इन दिनों भारत सहित कई एशियाई देशों में असाधारण रूप से लंबा बैकलॉग है तथा भारत के मामले में तो अब यह 1000 से भी अधिक दिनों को पार कर गया है। बता दें कि इस सप्ताह बैठक के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन के सलाहकार आयोग ने विशेष रूप से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में अमेरिकी दूतावासों में वीजा अप्वाइंटमेंट के समय में बढ़ती देरी को कम करने के लिए व्हाइट हाउस में सिफारिश की। सिफारिश में कहा गया है कि भारत जैसे देशों को वीजा आवेदन के लिए लगने वाला प्रतीक्षा समय अधिकतम 2 सप्ताह या 4 सप्ताह किया जाए और इसके लिए विदेश विभाग एक मेमो जारी करने पर विचार करें। साथ में उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विदेश विभाग को विदेश में दूतावासों में वीजा प्रोसेसिंग में तेजी लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए।