Uttarakhand- अपना नाम तक नहीं लिख पाए जूनियर हाई स्कूल के बच्चे…… शिक्षकों का रोका जाएगा वेतन

उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी जिलों के स्कूलों में आज भी शिक्षा व्यवस्था कुछ ठीक नहीं है। बता दें कि शिक्षा व्यवस्था इतनी खराब है कि जूनियर हाई स्कूल के बच्चे इंग्लिश में अपना नाम तक नहीं लिख पा रहे हैं। यह मामला विकासखंड पुरोला के सुदूरवर्ती सर बडियार क्षेत्र का है। पुरोला ब्लॉक में जब शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने औचक निरीक्षण किया तो उस दौरान उन्हें 2 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। यहां तक कि उन्होंने बच्चों से कुछ सामान्य से सवाल पूछे जिनका उत्तर बच्चे नहीं दे पाए और जूनियर हाई स्कूल के बच्चे अपना नाम इंग्लिश में नहीं लिख पा रहे थे। इस बात को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने काफी नाराजगी जताई है और साथ ही 6 शिक्षकों के वेतन को रोकने की संस्तुति की है। उन्होंने यह भी कहा है कि जो प्रधानाध्यापक विद्यालय में गैरहाजिर है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं का अकादमिक विवरण अब एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन रहेगा। बता दें कि बीते बुधवार को विद्यालय शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने पोर्टल का विधिवत उद्घाटन किया है और अब एक क्लिक पर हर स्कूल एवं छात्र- छात्राओं की अकादमिक प्रगति देखी जा सकती है।छात्र-छात्राओं की प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद जो भी शिक्षक स्कूल में तैनात हैं उनकी जिम्मेदारी भी तय कर दी जाएगी।बता दें कि जुलाई से लेकर नवंबर तक महानिदेशक द्वारा सभी जनपदों को छात्र-छात्राओं का विवरण अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।