रामनगर:- युवक ने छात्रा पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के लिए बनाया दबाव….. और फिर…..

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में रामनगर ब्लाक के अंतर्गत पीरुमदारा गांव में एक छात्रा पर अल्पसंख्यक युवक ने धर्म परिवर्तन करके निकाह करने के लिए दबाव बनाया। बता दें कि युवक छात्रा पर लगातार दबाव डाल रहा है कि वह धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह करें युवक की धमकियों से परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है और छात्रा के परिवार वालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी तो वह इस मामले में कार्यवाही कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपित युवक उसे निकाह करने के लिए बोल रहा है तथा हमेशा अलग-अलग मोबाइल नंबर से उसे फोन करके निकाह करने का दबाव डालता है। यही नहीं बल्कि आरोपित युवक ने उसका धर्म परिवर्तन भी कराना चाहा और कहा कि यदि वह स्कूल आई तो उसे जबरन उठाकर ले जाएगा। जिस कारण छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है इसके साथ ही युवक ने यह धमकी भी दी है कि इस मामले में यदि पुलिस कार्यवाही हुए तो वह जेल से बाहर आकर छात्रा को जलाकर मार डालेगा। जैसे ही इस मामले की भनक बाहर लगी तो पीड़िता के समर्थन में कई ग्रामीण और सेफ चाइल्ड संस्था के संचालक आ गए। इन लोगों द्वारा चौकी में नाराजगी जताते हुए कहा गया कि एक दिन पूर्व छात्रा ने कोतवाली में तहरीर दी थी मगर अभी तक आरोपित युवक के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई है और साथ में पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद ही मामले में कार्यवाही की जाएगी।