
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन हो रहा है। बता दें कि टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि 15 साल बाद फिर एक बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हो। बता दें कि आज गुरुवार को टीम इंडिया का मुकाबला एडिलेड में इंग्लैंड के साथ होने वाला है जिसके बाद मैच जीतते ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इसे लेकर मिताली राज का कहना है कि भारतीय क्रिकेटरों को अपना कमाल दिखाना होगा। बता दें कि बीते बुधवार को हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था इसी को देखते हुए मिताली राज का कहना है कि भारत का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर मिताली राज का कहना है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे हराना होगा तभी भारत फाइनल में पहुंच पाएगा और पाकिस्तान से उसका फाइनल मुकाबला होगा। मिताली राज ने आज गुरुवार के दिन भारत की जीत की उम्मीद की है। उन्होंने कहा है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी अच्छा प्रदर्शन इस दौरान कर रहे हैं तथा पूरी उम्मीद है कि आगे भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि किसी भी बड़े मैच के दौरान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने की जिम्मेदारी खुद लेते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैचों में कोहली ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है तथा उन्हें अपने इसी प्रदर्शन को सेमीफाइनल में भी जारी रखना होगा। इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए फाइनल में भारत और पाकिस्तान के मैच की इच्छा जाहिर की है।
