खेल समाचार:- बुमराह की जगह T20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलेंगे शमी

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर मोहम्मद शमी अब जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेंगे। बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है और उनकी जगह अब मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली है। बता दें कि भारत की तरफ से साल 2021 में भी मोहम्मद शमी ने टी-20 वर्ल्ड कप खेला था।आईसीसी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस अहम टूर्नामेंट में भारत की तरफ से शमी एक बार फिर से खेलेंगे।

बता दें कि इस 15 सदस्यीय टीम में सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप खिलाड़ी के रूप में लिया गया है।इन दोनों ही खिलाड़ियों द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया गया था। भारत की T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी शामिल है।