उत्तर प्रदेश। दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी को बड़ा तोहफा दिया गया है। बता दें कि दीपावली से पहले यूपी वासियों को दिवाली गिफ्ट देते हुए नई इलेक्ट्रॉनिक वाहन नीति- 2022 की घोषणा कर दी गई है। इस नीति के तहत यदि यूपी में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदना है तो उसे भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जाएगा। इस पॉलिसी को योगी सरकार द्वारा 3 डी बनाया गया है। यानी कि इससे 3 लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। पहला इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की खरीद पर छूट देने से लोगों को इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है और दूसरा राज्य में इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने वालों को प्रोत्साहित करना, तीसरा चार्जिंग स्टेशन सेंटर स्थापित करने वालों को रियायत देना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोग चार्जिंग स्टेशन लगा पाए।
इलेक्ट्रॉनिक वाहन नीति के अनुसार राज्य में सबसे पहले जिन 2 लाख लोगों द्वारा दोपहिया वाहन खरीदे जाएंगे उन्हें ₹5000 प्रति वाहन की छूट मिलेगी और सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने वाले 25 हजार लोगों को कार पर ₹1,00,000 तक की छूट दी जाएगी। यही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक बस खरीदने वाले चार सौ खरीदारों को ₹2000000 तक सब्सिडी मिलेगी।