अल्मोड़ा:- रोजगार मेले में चयनित हुए आठ अभ्यर्थी

अल्मोड़ा। नगर में आज दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को मंगलवार के दिन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से रोजगार मेला आयोजित किया गया था। जिसमें 15 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया और इन सभी का आज साक्षात्कार हुआ। बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले 15 अभ्यार्थियों में से 8 योग्यताधारी अभ्यर्थियों का चयन द्वितीय साक्षात्कार के लिए हुआ है। इस रोजगार मेले में मुंबई की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कंपनी ने भाग लिया।

रोजगार मेले के दौरान अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कंपनी के प्रतिनिधि तुषार चावला द्वारा लिए गए। मेले में 15 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बता दें कि आज मंगलवार के दिन रोजगार मेले के दौरान अभ्यर्थियों को यंग प्रोफेशनल योजना के तहत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। साथ में इस दौरान सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तु द्वारा युवाओं को निशुल्क योजनाओं एवं रजिस्ट्रेशन हेतु प्रोत्साहित किया गया।नगर में आयोजित रोजगार मेले में मनोज बिष्ट ,यंग प्रोफेशनल के दिनेश रावत समेत आदि लोगों द्वारा सहयोग किया गया।