हल्द्वानी। इस आधुनिकीकरण के दौर में हल्द्वानी की जेल को इंटरकॉम से लिंक किया जाएगा और सब कुछ सही से चलता रहा तो जल्द ही इसका काम भी पूरा हो जाएगा बता दें कि इंटरकॉम से लिंक होने वाली उत्तराखंड की पहली जेल हल्द्वानी जेल होगी। इस जेल में हाईटेक मुलाकात केबिन बनाने का प्रस्ताव भी आईजी जेल को भेज दिया गया है तथा जेल प्रशासन के मुताबिक परिसर में 20 केबिन बनाए जाएंगे। बता दें कि हल्द्वानी जेल में अधिकांश काम इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन होते हैं और यहां पर कैद बंदियों का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन अपडेट हो चुका है। हल्द्वानी जेल में बंदियों के रहन-सहन और साफ-सफाई का भी काफी ध्यान रखा जाता है तथा जेल की दीवारें काफी अच्छी नजर आती है क्योंकि उन पर स्लोगन व पेंटिंग बनी हुई हैं। हल्द्वानी जेल में बंदियों की मुलाकात उनके स्वजनों से करने के तरीके को हाईटेक करने की फाइल आगे बढ़ चुकी है तथा जैसे ही स्वजन एंट्री गेट पर आएंगे उसके बाद वह कैदी से मिलने केबिन में प्रवेश करेंगे और वहां पर आमने- सामने खड़े होकर बातचीत करेंगे इस केबिन में इंटरकॉम सिस्टम लगा होगा जिसकी मॉनिटरिंग जेल कर्मचारियों द्वारा की जाएगी बंदी अपने स्वजनों की शक्ल तो देख पाएंगे लेकिन बात इंटरकॉम के जरिए होगी और 10 मिनट बातचीत करने के बाद इंटरकॉम को डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। जेल को इंटरकॉम से लिंक करने के लिए 30 लाख का खर्च आने वाला है।
इंटरकॉम से लिंक होने के बाद जेल में जो भी स्वजन कैदियों से मिलने के लिए आएंगे उनकी मुलाकात काफी आसान और सुरक्षित होगी तथा वह किसी भी अपराधिक घटनाओं को कैदी से मुलाकात के बहाने अंजाम नहीं दे पाएंगे। बता दें कि इंटरकॉम से लिंक होने के बाद जेल में मोबाइल और नशा नहीं आ पाएगा जिससे जेल अधिकारियों की आधी टेंशन खत्म हो जाएगी। हल्द्वानी जेल को इंटरकॉम से लिंक करने के लिए आईजी को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।