लंबे इंतजार के बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के कुमाऊं में एम्स खोलने की मांग को पूरा करते हुए मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने इस AIIMS को कुमाऊं के मैदानी जिले उधम सिंह नगर में खोलने का निर्णय लिया है।
केंद्र सरकार के इस कदम से कुमाऊं के क्षेत्रवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा इलाज हेतु ऋषिकेश एवं दिल्ली जाने वाले रोगियों के लिए यह AIIMS लाभकारी सिद्ध होगा।
हालांकि लंबे समय से कुमाऊं में एम्स खोले जाने की मांग जोरों पर थी क्षेत्रवासियों की मांग यह भी थी कि एम्स को पर्वती जनपदों में जैसे अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत अथवा नैनीताल में खोला जाए परंतु सरकार ने इसे उधम सिंह नगर में खोलने का निर्णय लिया है. अब देखना यह है की कुमाऊं के बाकी जिलों में इस निर्णय का क्या असर होता है।