आज यानी गुरुवार की सुबह 6:00 बजे पेट्रोल कंपनियों ने फिर से पेट्रोल के दामों में इजाफा कर दिया है लगातार 2 दिन से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हो रहा है आज यानी कि गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपए के हिसाब से बिक रहा है वहीं डीजल 97.02 रुपए के हिसाब से बेचा जा रहा है.
कल की तुलना में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में काफी इजाफा किया है वहीं अगर हम अपने शहर अल्मोड़े की बात करें तो अल्मोड़ा में आज पेट्रोल 104.26 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है.
वही देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश के जिले अनूपपुर में बिक रहा है वहां पर पेट्रोल 119.80 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि इन कीमतों में पेट्रोल कंपनियां आने वाले कुछ दिनों में और इजाफा कर सकती हैं इससे ना सिर्फ वाहन चालकों को बल्कि यात्रियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।