उत्तराखंड राज्य में बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है वही कोरोना संक्रमण दर भी 1% से ऊपर चल रही हैं। ऐसे में गर्मी के सीजन में बाहर से वीकेंड पर पर्यटक यहां घूमने के लिए तथा गर्मी में पहाड़ों का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं।मगर इस बीच चिंता का विषय यह है कि बाहर से आने वाले लोगों के साथ राज्य में कोरोना भी प्रवेश कर सकता है ऐसे में प्रशासन काफी सख्त हो गया है और राज्य की सीमा पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की तैयारियां की जा रही है।उधम सिंह नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने वीकेंड कोरोना जांच की तैयारियां कर ली है तथा दिल्ली और यूपी सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से यहां आने वाले पर्यटको तथा अन्य लोगों की जांच सीमा पर ही होगी। तथा हर शनिवार और रविवार को बाहर से आने वाले लोगों की रेंडम सेंपलिंग भी की जाएगी। बता दे कि उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर रामपुर बॉर्डर से राज्य में प्रतिदिन 250 से 300 वाहनों की आवाजाही होती हैं तथा किच्छा में कुल भट्टा बॉर्डर से 500 से 600 वाहन आवाजाही करते हैं। और ऐसे में कोरोना राज्य में प्रवेश ना करें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक