16 अक्टूबर :- जाने इतिहास (History) में क्यों महत्वपूर्ण है आज का दिन ?

आज का इतिहास (HISTORY)

1605 – मुगल वंश के शासक जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर का निधन

1870 – कोलकाता बंदरगाह को स्वायत्त निकाय के अंतर्गत लाया गया

1906 – स्वामी रामतीर्थ (हिंदू धार्मिक नेता) का निधन

1920 – ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना

1949 – अनुच्छेद 370 को संविधान सभा द्वारा स्वीकृति दी गई

1968 – अमेरिका के अश्वेत खिलाड़ियों ने रंगभेद के खिलाफ मेक्सिको ओलंपिक में विरोध किया

1970 – भारतीय स्पीड गेंदबाजी के धुरंधर अनिल कुंबले का जन्म (कुंबले के नाम एक दुर्लभ रिकॉर्ड है वह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय व विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं)

खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े यहां क्लिक करें।

1979 – मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया

1904 – बैंक ऑफ इटली को आम लोगों के लिए खोला गया (बैंक ऑफ इटली की स्थापना 1893 में की गई थी)

1918 – युगोस्लाविया ने खुद को गणतंत्र देश घोषित किया