अल्मोड़ा:- फिर बरसे मेघ, कहीं फिर वही आफत का मंजर ? पढ़ें पूरी खबर

अभी-अभी अल्मोड़ा में अचानक बहुत तेज बारिश शुरू हुई है लोगों की जुबान पर दहशत भरे सवालों की बौछार है कहीं फिर से वहीं बारिश का मंजर वही आफत और मुसीबत का आलम देखने को ना मिले लोग एक दूसरे से बातें करते हुए सुने जा रहे हैं कहते हुए सुने जा रहे हैं कि फिर से मेघ बरस रहे हैं और गांव घरों में रहने वाले लोग अपने पत्थर की छत वाले मकान मैं पानी टपकने के कारण परेशान हैं दिन में धूप खिलने के बाद इन लोगों को जरूर राहत मिली थी और अपनी छतों में पानी न टपकने के इंतजाम पूरे किए थे.

लेकिन ऐसा सोचा नहीं था कि फिर से मेघ बरसेंगे और इतनी मूसलाधार बारिश फिर से शुरू हो जाएगी इंद्रदेव से लोग यही विनती कर रहे हैं कि यह बारिश फिर से कोई आफत लेकर ना आए इस बीच जो लोग सड़कों के टूटने के बाद अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए थे वह येन केन प्रकारेण अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास करते हुए सुने एवं देखे जा रहे हैं उम्मीद यही करनी चाहिए की मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण आम जनमानस को पिछले तीन-चार दिनों से जिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ा है वह मुसीबतें फिर से ना आए

Recent Posts