
कलर्स पर हर साल प्रसारित होने वाला स्टंट बेस्ट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ और भी दिलचस्प होता जा रहा है| इस साल एक बार फिर से सितारे बड़े-बड़े खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे| जानकारी के अनुसार इस वर्ष भी शो में कई नए और बड़े चेहरे नजर आएंगे| रुबीना दिलैक के बाद अब यह रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा बनकर घर-घर में फेमस हुई शिवांगी जोशी भी खतरों से खेलती हुई नजर आएगी| हाल ही में शो का हिस्सा बनने पर शिवांगी ने अपनी उत्सुकता जाहिर की है| नायरा उर्फ शिवांगी जोशी ने शो का हिस्सा बनने की खबर को सच साबित करते हुए अपनी खुशी जाहिर की|
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में शिवांगी जोशी ने कहा ‘खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रियलिटी शो है और मैं इसके लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूं| यहां एक अच्छा प्लेटफार्म है खुद के अंदर के डर को खत्म करने के लिए और खुद की योग्यता को परखने के लिए| मैं रोहित शेट्टी सर से मिलने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूं| मुझे विश्वास है कि वह शो में आगे बढ़ने के लिए हमें मोटिवेट करते हुए नजर आएंगे|’
