चिंताजनक:- लगातार हो रही बारिश के कारण अल्मोड़ा में कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर……. जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

अल्मोड़ा। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी उफान पर है। बता दें कि बीते गुरुवार की शाम से उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में काफी भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण अल्मोड़ा के कोसी नदी का जलस्तर अपने उच्च स्तर 21000.100 क्यूसेक पर पहुंच गया है।बता दें कि जब पिछले साल अक्टूबर माह में आपदा आई थी तब कोसी नदी का जलस्तर 18805.50 क्यूसेक तक पहुंचा था मगर इस बार यह जलस्तर 21000.100 क्यूसेक तक पहुंच गया।

जिले में आज सोमवार के दिन भी बारिश का दौर जारी रहा और आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार कोसी नदी का जलस्तर अपने उच्च स्तर पर रहा। बारिश के बाद 9 अक्टूबर को कोसी नदी का जलस्तर1137.50 क्यूसेक था और उससे पहले 8 अक्टूबर को 322.50 क्यूसेक, 7 अक्टूबर को 288.50 क्यूसेक था। बारिश के कारण बिजली भी गुल हो गई जिसके बाद बैराज के गेट खुलवाने के लिए विभाग को आइटीबीपी बुलानी पड़ी। इस बार हुई बारिश ने पिछले वर्ष 2021 में अक्टूबर माह के दौरान आई आपदा को भी मात दे दी और कोसी नदी का जलस्तर अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया जो कि आसपास के लोगों के लिए भी काफी चिंता का विषय है।