
राजकीय महाविद्यालय मासी अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, प्राध्यापको तथा समाज को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा सतत विकास के प्रति जागरूक करना था जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं , एनएसएस स्वयंसेवियो तथा प्राध्यापकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में अमरूद, नींबू , आदि फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश कुमार शुक्ला द्वारा सभी छात्र-छात्राओं, एनएसएस स्वयंसेवियों और समस्त महाविद्यालय स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश शुक्ला ,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर पुरन राम, डॉ राकेश कुमार ,गौरव कुमार ,अनुराधा ,देवेंद्र रजवार, गीता तिवारी, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
